जीवन क्या है ? What is Life in Hindi | Article in Hindi |
एक व्यक्ति जीवन सम्बन्धित कितनी भी पुस्तके पढ़ले कितने भी प्रवचन सुनले
कितने भी सकारात्मक विचार पढ़े परन्तु उसके वास्तिविक
जीवन में तभी बदलाव आ सकता
जब वह बदलाव लाना चाहेगा। क्योंकि जीवन किसी का भी हो ,वह जिस स्तर पर
भी हो जीवन प्रत्येक समय बदलाव चाहता है
ताकि हमें जीवन से प्रेरणा मिलती रहे और जीवन का बेहतर अनुभव मिल सके,तथा जीवन
जीने में आनंद आये परन्तु जब वह बदलाव नहीं होता तो हम
उसी जीवन से बोर होने लगते हैं या
परेशान होनेलगते हैं ऐसी स्थिति में हमारे अंतर्मन से बस यही आवाज़ आती है कि What
is Life जीवन क्या है?
जीवन Life समय पर निर्भर है अर्थात एक समय Time पर जीवन शुरु होता है और कुछ
समय व्यतीत होने के बाद एक समय पर जीवन ख़त्म हो जाता है तो जीवन के दो समय एक शुरुआत
और एक अंत हैं। हमारे या किसी भी जीवप्राणी के पास जीवन
के ये दो समय पहलू नयंत्रण में नहीं है और न ही इसको आजतक कोई नियंत्रित कर सका है। किसी भी जीव प्राणी का वह समय
जब वह इस जगत में आता और एक वह समय जब वह इस जगत से जाता है दोनों ही
स्वतः होते हैं कम शब्दों में कहें तो इस जगत में आना और इस जगत से जाना हमारे बस में नहीं है।
परन्तु इन दो पहलुवों के बीच का जो समय है उसमे हमारा पूरा नियंत्रण है पूरा अधिकार है अपने जीवन को जीने का जो हमें
मिला है हम इसमें वो सब कर सकते हैं जो हम करना चाहें।
जीवन और समय पर ये कविता जो शायद आपको पसंद आये। Poem On Life & Time In Hindi
वक्त खरीद लो आज हो सकता है बहुत सस्ता पड़े
वक्त खरीद लो आज हो सकता है बहुत सस्ता पड़े
भागदौड़ की ज़िंदगी में कल शायद बहुत महंगा पड़े
रफ़्तार दुनिया की दिन पर दिन देखो कितनी बढ़ रही
टर्बो चार्जर है जिसके पास उसी में तेज़ बैटरी चढ़ रही
भाग सको तो भागो तेज़, इस दुनिया मे सबके साथ
वर्ना घर मे बैठो बेगारीउल्फ़त में हाथ पे रख कर हाथ
जीवन है सिर्फ़ कुछ ही दिनों का स्मार्ट 3d गेम, अच्छे से खेलो
हम तुम हैं कैरेक्टर इसके, जितने टास्क मिले उन सबको झेलो
जितना जीते उतना हर एक कठिन घर आगे ही पहुँचना है
रिस्क लेते रहो और बढ़ते रहो वैसे भी एक दिन वोवर होना है
Read Also -मौत उड़ा ले गई मेरी ज़िन्दगी | Hindi Short Poem
जीवन मात्र एक शब्द है परन्तुं इस शब्द के अनंत अर्थ हैं | Life is just a word, but this word has infinite meanings
Read Also -मौत उड़ा ले गई मेरी ज़िन्दगी | Hindi Short Poem
जीवन मात्र एक शब्द है परन्तुं इस शब्द के अनंत अर्थ हैं | Life is just a word, but this word has infinite meanings
जीवन मात्र एक शब्द है परन्तुं इस शब्द में अनंत अर्थ हैं क्योंकि इस ब्रम्हांड में मनुष्य के साथ साथ बाकी जीवों के जीवन भी मौजूद हैं जिनके अर्थ उनके जीवन के अनुसार हैं और वो जीव अपने जीवन को समझ सकते हैं अपनी मन भावना के चलते। इससे हम कह सकते इस पृथ्वी पर जितने जीव हैं सभी के लिए जीवन के अर्थ अलग अलग हो सकते हैं।
कुछ वैचारिक पहलुवों के साथ हम जीवन क्या है ? को समझने का प्रयास करते हैं । जीवन की सच्चाई की बात करें, तो बहुत से मत और उच्च विचार से युक्त वाक्य हैं, जो हमें जीवन के सच से परिचित कराते हैं। यदि हम जीवन के सच से परिचित हो गए, तो हमारी खोज खत्म हो जाएगी। और हमें जीवन का पूरा चक्र पता हो जाएगा कि जीवन क्या है ? उसके बाद क्या होगा ? क्योंकि जीवन क्या है ? हमको पता चल गया है तब क्या हम अच्छे से जीने लगेंगे ? शायद नहीं तब भी हम वैसे ही जियेंगे जैसे वर्तमान में जी रहे हैं बल्कि जब हमें हमारे पूरे जीवन के बारे में पहले से पता चल जायेगा तो जीवन के प्रति व्यवाहर बदल जायेगा। जैसे किसी Video Game को जब हम खेलते हैं तो सारे पड़ाव पार करने का एक अलग सा ही रोमांच और जूनून होता है हमारे अंदर और जब उक्त गेम के सारे पड़ाव (stage) पार कर ले जाते हैं तो उसके प्रति रोमांच ख़त्म हो जाता है। संछिप्त में कहें तो जिसे हम पूरा जान लेते हैं उसके बाद उसके प्रति हम मनुष्यों का नज़रिया ,जब तक हम नहीं जानते थे ,में परिवर्तन आ जाता है।
कुछ और उदाहरण जैसे हम किसी नए स्थान पर जहाँ पहले कभी नहीं गए वहां जाने पर आनंदित होंगे जिसे पहले कभी नहीं देखा उसे देख कर रोमांचित होंगे आदि। जीवन इसी तरह है जो हमको पहले से नहीं पता है कि जीवन क्या है ?
तभी तो इसको अच्छे से जीने के लिए पूरा जीवन बिता देते लेकिन वो अच्छा जीवन जो हम चाहते हैं अक्सर नहीं जी पाते हैं। कुछ और उदाहरण जैसे हम किसी नए स्थान पर जहाँ पहले कभी नहीं गए वहां जाने पर आनंदित होंगे जिसे पहले कभी नहीं देखा उसे देख कर रोमांचित होंगे आदि। जीवन इसी तरह है जो हमको पहले से नहीं पता है कि जीवन क्या है ?
सब कुछ हमारी आत्म संतुष्टि पर निर्भर करता है। प्रत्येक व्यक्ति इस सवाल का जवाब जानना चाहेगा, बल्कि मैं भी। मानव सभ्यता के शुरुआती समय से ही जीवन को कई तरीकों से समझने का प्रयास किया जाता रहा है, साथ ही महान लोगों द्वारा बताया और समझाया भी गया, लेकिन इस सृष्टि में जीवन को आज भी 100% तक परिभाषित करना, शायद ही संभव हो पाया हो, क्योंकि सभी जीवों और प्राणियों के लिए उनका जीवन अलग अलग मायने रखता है। प्रत्येक जीव के लिए जीवन का अर्थ, उद्देश्य, मार्ग, और तरीका भिन्न है।
इस ब्रम्हांड में प्रत्येक वह पदार्थ जिसमें अस्थिरता हो अर्थात जो जड़ न हो और स्वतः गतिशील हो या उसमे हलचल हो, समझलो उसमें जीवन है। अब ये क्यों है ? इसके पीछे क्या कारण है? बस ये समझिए कि उस पदार्थ में जीवन रुपी एक अदृश्य ऊर्जा का समावेश है। जब तक ऊर्जा विद्यमान है, तब तक सजीव है और उसके जाने के बाद निर्जीव।
अगर हम समस्त पृथ्वी की बात करें, तो इसमें जीवन है। तभी तो समस्त जीवों और वनस्पतियों का विकास हो रहा है। अब यह जीवन वास्तव में क्या है? क्यों ? ऐसे बहुत से प्रश्न हैं, हमारे समक्ष लेकिन इसको सुलझा पाना हमारे बस में नहीं है और न ही हमारा मस्तिष्क उस स्तर तक अभी पहुँच रखता है।
अगर हम समस्त पृथ्वी की बात करें, तो इसमें जीवन है। तभी तो समस्त जीवों और वनस्पतियों का विकास हो रहा है। अब यह जीवन वास्तव में क्या है? क्यों ? ऐसे बहुत से प्रश्न हैं, हमारे समक्ष लेकिन इसको सुलझा पाना हमारे बस में नहीं है और न ही हमारा मस्तिष्क उस स्तर तक अभी पहुँच रखता है।
जीवन क्या है ? क्यों है आदि जैसे प्रश्नो में न उलझ कर जो वर्तमान जीवन है उसको कैसे बेहतर जी सकें शायद हमें इसके लिए प्रयास करने चाहिए और आज हम कितना अच्छा कर सकते हैं कितना अच्छा महसूस कर सकते हैं किसी किसकी मदद कर सकते हैं, किसे खुश कर सकते है, किनसे माफ़ी मांग सकते हैं किसे माफ़ कर सकते हैं कहाँ घूम सकते हैं आदि के लिए सोंचना चाहिए।
जीवन में खुश रहने के कुछ उपाय | what is happiness in life
यूं तो जीवन में ख़ुशी के कई विकल्प हैं जो सभी के लिए भिन्न हो सकते हैं। ख़ुशी क्या सभी के लिए स्वयं में एक अद्भुत आनंद का कोई भी स्रोत हो सकता है। आप किस प्रकार अपने आप को बेहतर समझते हैं ये सिर्फ आप ही जान सकते हो आप ही अपने को सबसे बेहतर तरीके से खुश रख सकते हो। फिर भी जीवन में खुसी के कुछ सामान्य तरीके है जो निम्निलिखित हैं।
- क्रोध न करें।
- बेवजह बहस में न पड़े।
- कम बोले पर प्रभावशाली बोलें।
- बेवजह किसी को सलाह न दें। जब कोई सलाह मांगे तभी दिजीये और आप जो सलाह दे रहें उसमें आपका व्यक्तिगत अनुभव भी होना चाहिए।
- हर परिस्थिति को जो दिनचर्या में सामने आती है, उसको साकारत्मक रूप से स्वीकार करें और समस्या में न उलझते हुए समाधान खोजें।
- अपने बड़ों से बहसबाजी न करें। बल्कि उनसे सीखने के भाव मेंं बात करें, भले ही आपको सब पता हो।
- दोस्तो या सार्वजनिक रूप में मजाक सहन करने की क्षमता हो तभी मजाक करें। या शामिल हों।
- आप शारीरिक, मानसिक रूप या कार्यक्षमता में कैसे भी हों, हीनभावना मन मे न लाएं।
- किसी की सुनी-सुनाई बातों पर भरोसा करने से पहले उसकी जाँच करें। सामने वाले की बात ध्यान से सुने और जब वो आपके बारे में पूछे तभी बताएं। यहां अपने बारे में ज्यादा बताने वाले हैं और सुनने वाले कम हैं।
- आपकी जो प्रबल इच्छा है, उसकी कल्पना करें। और उसको पूरा करने के लिए मार्ग बनायें।
- लोगोंं की फिजूल बातें जिनका आपकी ज़िंदगी से कोई लेनदेन नहीं है। एक कान से सुनें और दूसरे कान से निकाल दें।
- चुगली न करें किसी की किसी से साथ। अगर कोई आपको किसी बात या कार्य से कष्ट पहुंंचाता है, तो उसे नादान समझते हुए उससे कुछ दिन दूर हो जायें बगैर कुछ कहे।
- प्रत्येक कार्य को समय पे खत्म करते रहना चाहिए, क्योंकि टालने की आदत से मन भारी होता है।
- साफ और सच बोलना। वादे करने के बाद उन्हें निभाने की ईमानदारी से कोशिश करना चाहिए।
जीवन में ख़ुशी के और भी उपाय, तरीके, कारण हो सकते हैं पर आपको जो ख़ुशी देतें हैं उसे आप चुन सकते हैं क्योंकि जीवन आपका है इस पर मात्र आपका अधिकार है न कि किसी और का, उम्मीद है आपको यह लेख जीवन क्या है ? What is Life in Hindi पसंद आया हो। मै आशा करता हूँ आपने अपने जीवन को समझ लिया होगा और एक उज्जवल वर्तमान की उड़ान पर यात्री के रूप में जीवन यात्रा कर रहें होंगे।
❖ ❖ ❖ ❖
Comments
Post a Comment
Thanks! for Comment