Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Social

Unsuccessful | विफलता Vs सफलता | Failure vs success | विफलता इंसान को कहना चाहती है।

विफलता इंसान को कहना चाहती है।  विफलता  Unsuccessful  इंसान को कहना चाहती है कि " अभी और तैयारी करने की आवश्यकता है" चुँकि आप अभी सफलता के लिए उपयुक्त मापदंड के अनुसार पूरी तरह से तैयार नही थे इसलिए फिरहाल आपको विफलता प्राप्त होगी ताकि सफलता  S uccess  के लिए पुनः तैयारी में लग जाए।

Hindi Article- Respect vs Money | पैसा या सम्मान

जीवन में सबसे महत्वपूर्ण धन है या सम्मान |  Hindi Article- Respect vs Money | पैसा या सम्मान  किसी व्यक्ति को जीने के लिए सर्वप्रथम पैसे (money)  की आवश्यकता तो है ही क्योंकि आज के दौर में बिना पैसे के कुछ भी नही है परन्तु यदि यह सम्मान के साथ प्राप्त किया जाए तो जीवन और भी शानदार बन जाता है। जरूरी ये है कि किसी व्यक्ति के लिए उसके जीवन मे प्रथम अधिक आवश्यक क्या है पैसा या सम्मान । मेरे अनुसार दोनो का होना अति आवश्यक है। बस दोनो के प्राप्त करने का तरीका भिन्न है। तो आइये जानते है इस   Hindi Article- Respect vs Money | पैसा या सम्मान  के माध्यम से हमारी life में क्या important है। 

Article in Hindi - Man's stubborn Nature | उजड्डता

मनुष्य का जिद्दी स्वभाव किसी भी तरह से अच्छा नहीं है।  Man's stubborn nature is not good in any way  वह व्यक्ति जो बिना सोंचे समझे बगैर जाने बूझे किसी कार्य को करने के लिए तैयार हो जाता है ,और मना करने पर क्रोधित हो जाता है उजड्डता की श्रेणी में आ जाता है। दूसरे शब्दों में किसी भी कार्य में जल्दबाजी करना, बगैर उसके सकारात्मक या नकरात्मक पहलू को देखे बिना कूद पड़ना आदि उज्जड् होने के लक्षण हैं। ऐसे जिस किसी भी व्यक्ति में धैर्य की कमी है वो उज्जडता का शिकार हो सकता है । और सफल बनाने के लिए धैर्य का होना आवश्यक है ।  Read Also- Thinking is a good habit | सोचना एक अच्छी आदत है