विफलता इंसान को कहना चाहती है।
विफलता Unsuccessful इंसान को कहना चाहती है कि " अभी और तैयारी करने की आवश्यकता है" चुँकि आप अभी सफलता के लिए उपयुक्त मापदंड के अनुसार पूरी तरह से तैयार नही थे इसलिए फिरहाल आपको विफलता प्राप्त होगी ताकि सफलता Success के लिए पुनः तैयारी में लग जाए।
Unsuccessful | विफलता Vs सफलता | Failure vs success |
- विफलता इंसान को कहना चाहती है कि शायद आपने सफलता के लिए गंभीरता से कार्य ही नही किया ।
- विफलता इंसान को कहना चाहती है कि जिस क्षेत्र में आप सफल होना चाहते हो उस क्षेत्र के सम्बंध में, अभी आपके पास उतना अनुभव नही जो वास्तव में होना चाहिए।
- विफलता इंसान से कहती कि आपको अपने ह्रदय और मन को अभी संतुलित करने की आवश्यकता है।
- विफलता इंसान पर हँसती है और कहती है आपके बस की बात नही है वापिस लौट जाओ, वास्तव में इस स्थिति में विफलता हमारे अंदर जोश को बढ़ाना चाहती है पर कुछ लोग उसे सच मान कर हार जाते हैं और सफलता से कुछ दूर पहले ही वापिस लौट जाते हैं। इसके इलावा कुछ लोग विफलता पर मुस्करा कर आगे बढ़ जाते हैं।
- विफलता कहना चाहती है कि मैं आपको ( मनुष्य को ) तबतक सफलता तक पहुंचने नही देंगे जब तक तुम उस सफलता पाने के काबिल नही हो जाते। ताकि सफलता प्राप्त होने पर आप उसे संभाल सको।
- विफलता कहना चाहती है कि आप विफल इसलिए हो रहे हो क्योंकि आपने अपने वास्तविक कौशल को पहचाना ही नही है। जिसके कारण दिशा भटकाव और सही समय पर सही कार्य करने का हुनर आपके अंदर व्याप्त नही हो पा रहा है।
- विफलता कहना चाहती है कि सफलता के लिए आपने ऊँची सोंच तो कर ली पर उसको उपयोगिता के आधार पर कार्य मे परिवर्तित करने का कौशल अभी पूरी तरह विकसित नही है ।
- विफलता कहना चाहती है कि सफ़ल होने के लिए आपको अपने अंदर के गुण को पहचानने की अभी और आवश्यकता है।
- विफलता कहना चाहती है कि आप प्रयास तो करते हो पर धैर्य की कमी है, स्थिरता की कमी है ।
- विफलता कहना चाहती है कि आप कर्म तो कर रहे हो पर उसमे अभी लगन की कमी है।
- विफलता कहना चाहती है कि मेरी किसी से कोई कटुता नही है परन्तु सभी लोग मुझे अपना दुश्मन मानते हैं, जबकि मेरा तो यह कर्तव्य है कि आपको सही मार्ग पर पहुंचा सकूँ जिस मार्ग पर वास्तव में आपकी मंजिल है और उस मार्ग पर चल कर आप वास्तव में सफल हो सके।
- विफलता कहती है कि यदि आपने कोई कसर न छोड़ी है सफलता प्राप्त करने के लिए फिर भी मैं आपको प्राप्त हो चुकी हूँ इसका अर्थ है कि सब ठीक था पर आप अभी उतना परिपक्व नही हो उस सफलता के लिए जितना वास्तव में होना चाहिए। इसलिए अभी संघर्ष जारी रखो।
- विफलता कहती है कि आप मुझे कोसने के बजाए अपने तऱीके में परिवर्तन करो। अपने कौशल को विकसित करो।
- विफलता कहती है कि सुव्यवस्थिति योजना के साथ कार्य का समायोजन कुछ इस प्रकार करो कि मुझे तुम्हारे पास आना ही न पड़े।
- विफलता कहती है कि भले ही आप मुझे आज कितना भी भला बुरा कहो पर मैं तब तक आपसे रूबरू होती रहूंगी जब तक आप मानसिक, सामाजिक, वा मानवी स्तर पर मजबूत नही हो जाते ताकि सफ़लता प्राप्त होने के बाद कभी मुझसे दुबारा रूबरू न होना पड़े।
*********
Comments
Post a Comment
Thanks! for Comment