आकाश अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। उसके माता पिता उसे दुनिया में बहुत ही प्रिय थे । यही कुछ 6- 7 वर्ष उम्र होगी उसकी, परंतु उसने अपनी माँ को फोटो में ही देखा था। क्योंकि उसकी माँ बचपन में ही उसे छोड़ गई थी। पिता रवि बहुत ही बुरा इंसान था, वह इंसानों को बेवजह ही परेशान किया करता परंतु फिर भी वह अपने बेटे से अच्छा व्यवहार करता । रवि अपने बेटे को बहुत प्रेम करता था ।आकाश गांव के ही विद्यालय में पढ़ाई करता था ।
मौत उड़ा ले गई मेरी ज़िन्दगी | Hindi Short Poem | B eautiful poems about death सबकी ढाल और मजबूत सहारा था, घर में भी सबसे प्यारा था ज़िद थी पाने की सपनो को, उम्मीदें थी मुझसे कई अपनो को दर्द की अंतिम सीमा पर, मरते छोड़ चली यूँ ज़िन्दगी जरूरत मुझसे थी जिनको, जुदा उनसे कर गई ज़िन्दगी काफ़िला था चारों ओर से घेरे, जा रहे थे साथ कई लोग मेरे भरे थे सबके आँसूवों से चेहरे, सब दिखते जैसे उजालो में अंधेरे जी करता है सबको अभी हँसा दूँ, चादर ओढ़े सफ़ेद अभी हटा दूँ आये जो साथी हमदर्द हमारे मन करे उठकर सबको गले लगा लूँ मेरा रोना किसको दिखे और घर मे भी रो रहीं थी कई ज़िन्दगी कल तो बैठे थे साथ में सबके आज मौत उड़ा ले गई मेरी ज़िन्दगी Read Also- Dream in the eyes |आँखों मे जो सपने हैं ❖ ❖ ❖ ❖
Comments
Post a Comment
Thanks! for Comment