प्रेरणादायक हिन्दी कविता -सुंदर पहाड़ | Best hindi poems
सुंदर पहाड़
देखो लगते कितने सुंदर हैं पहाड़
शांत स्थिर न कोई इनमें है दहाड़
घमंड नही ज़रा अपनी सुंदरता पर
मजबूती शान से खड़े अधीरता पर
ऊँचे चढ़ना इतना आसान नही पर
अपनी ऊँचाई पे कोई अभिमान नही
प्रकृति के हैं वो अमूल्य अभिन्न हिस्से
कालो से धरती पे हैं जुड़े कई किस्से
उनका अपना कोई ऐसा स्वार्थ नही
प्रकट स्वरूप दूजा कोई परमार्थ नही
प्रेरणादायक हिन्दी कविता -सुंदर पहाड़| Motivational Hindi Poems
ऋषि मुनि का तप हो या
अविनाशी शिव का घर हो
जड़ी बूटियों का भंडार यहीं पर
अद्भुत हैं कई चमत्कार यहीं पर
नदियों का द्वार यहीं पर
झरनों की बहार यहीं पर
जलधर निवास यहीं पर
रश्मि पहली सूर्य यहीं पर
फट जाए तो ज्वाला निकले
धरती कोख से लावा निकले
पिघले बर्फ जो सागर में मिले
बदले मौसम सुंदर फूल खिले
हर मूर्ति है अंश जो तराशी इनसे
हर मार्ग है पथ जो चलता इनसे
हरेक ईंट है जुड़ी दीवारें खड़ी जिनसे
हर ऊँची इमारत का आधार है जिनसे
हर सीढ़ी है घाट पवित्र नदी किनारे
अलोकन है स्तब्ध दूर खड़ा निहारे
मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा
महल, मकान है इनसे दर्शन सारा
देखो लगते कितने सुंदर हैं पहाड़
मानव इनकी सुंदरता रहा उखाड़
पहाड़ो का अपना एक जीवन हैं
हाथ जोड़ प्रणाम मस्तक नमन है
-आलोक शर्मा
Comments
Post a Comment
Thanks! for Comment