Skip to main content

जीवन में खुश कैसे रहें? | How to be happy in life | हमेशा खुश रहने का उपाय

हम इस लेख के माध्यम से जानने की कोशिश करेंगे कि दैनिक जीवन में कितने खुश रहें। यदि हम अपने जीवन को करीब से देखते हैं, तो हम जानते हैं कि यह हमारे ऊपर है कि हम खुश रहें या नहीं क्योंकि यह सिर्फ एक सोच है और कुछ नहीं। यदि हम अपना दृष्टिकोण बदल रहे हैं, तो हम अपने आप में खुश रह सकते हैं और अपने जीवन के अनुसार खुशी के विभिन्न आयामों की तलाश करते हुए हमेशा खुश रह सकते हैं।

जीवन में खुश कैसे रहें? | हमेशा खुश रहने का उपाय | Happiness
जीवन में खुश कैसे रहें? | हमेशा खुश रहने का उपाय | Happiness

जीवन में खुश कैसे रहें?How to be happy in life 

यदि कोई अपनी ख़ुशी को भौतिक वास्तुवों से नहीं जोड़ता तो हो सकता है वह वास्तव में खुश हो, अतः जो भी भौतिक वस्तुएँ अथवा सुख हैं वह मात्र किसी के जीवन की बाह्य आवश्यकता को पूर्ण करते हैं और समय के साथ इनसे जुड़ी ख़ुशी धीमी होते हुए खत्म हो जाती है परन्तु किसी की आंतरिक ख़ुशी, प्रसन्नता, सुख मात्र उसके स्वयं से ही है जिसमें वह जितना चाहे उतना मन से ख़ुश रह सकता है।
कुछ लोग वास्तव में ख़ुश हूँ क्योंकि वो सदैव सकरात्मक सोंच को बनाये रखने का हर संभव प्रयास करते हैं।

यदि कोई किसी भी पहलू को दो नज़रिए से देखना पसंद करता है तो वह उसके लिए बेहतर हो सकता है ताकि यदि किसी एक नज़रिए से उसे दुःख हो या नकारात्मकता का आभास हो तो दूसरा नज़रिया उसे संभालते हुए संतुलित कर दे। ऐसा नहीं है कि सभी के अनुकूल जीवन की सारी घटनाएं घटित होती हैं या किसी के पास संघर्ष नहीं हैं। बस कोई अपने संघर्षो और समस्याओं से ख़ुशी ख़ुशी लड़ता है तो कोई इसे कोसते हुए स्वयं में परेशान रहकर लड़ता है।

परिस्थितियों को अपने अनुकूल करने का ही तो संघर्ष है किसी भी मनुष्य के लिये परन्तु आप और हम सिर्फ प्रयास कर सकते हैं जो कभी हमारे अनुरूप होती हैं तो कभी नहीं परन्तु हमे दोनो स्थितियों को स्वीकार करने की आवश्यकता है। और सभी परिस्थिति में कोशिश यही करनी चाहिए कि इनसे निपटने का सकारत्मक उपाय अपनाया जाए ताकि उक्त समस्याओं से शिघ्रता से बाहर निकल कर पहले जैसी स्थिति में आया जा सके और खुश रहा जाए।



आईने ( संघर्ष ) से जो डर गए तुम

हर क़दम पीछे ही होते जाओगे


ज़िंदा रहते ख़ुद में जो मर गए तुम


तो सोंची मंजिल कैसे पाओगे


उठो चलो और चलते जाओ


निरंतर बिना डरे बढ़ते जाओ


कोई चिंता न कोई फिक्र करो


होगा सब अच्छा बस खुश रहो

हमेशा खुश रहने का उपाय


  • क्रोध न करें।
  • बेवजह बहस में न पड़े।
  • कम बोले पर प्रभावशाली बोलें।
  • बेवजह किसी को सलाह न दें। जब कोई सलाह मांगे तभी दिजीये और आप जो सलाह दे रहें उसमें आपका व्यक्तिगत अनुभव भी होना चाहिए।
  • हर परिस्थिति को जो दिनचर्या में सामने आती है, उसको साकारत्मक रूप से स्वीकार करें और समस्या में न उलझते हुए समाधान खोजें।
  • अपने बड़ों से बहसबाजी न करें। बल्कि उनसे सीखने के भाव मेंं बात करें, भले ही आपको सब पता हो।
  • दोस्तो या सार्वजनिक रूप में मजाक सहन करने की क्षमता हो तभी मजाक करें। या शामिल हों।
  • आप शारीरिक, मानसिक रूप या कार्यक्षमता में कैसे भी हों, हीनभावना मन मे न लाएं।
  • किसी की सुनी-सुनाई बातों पर भरोसा करने से पहले उसकी जाँच करें। सामने वाले की बात ध्यान से सुने और जब वो आपके बारे में पूछे तभी बताएं। यहां अपने बारे में ज्यादा बताने वाले हैं और सुनने वाले कम हैं।
  • आपकी जो प्रबल इच्छा है, उसकी कल्पना करें। और उसको पूरा करने के लिए मार्ग बनायें। 
  • लोगोंं की फिजूल बातें जिनका आपकी ज़िंदगी से कोई लेनदेन नहीं है। एक कान से सुनें और दूसरे कान से निकाल दें।
  • चुगली न करें किसी की किसी से साथ। अगर कोई आपको किसी बात या कार्य से कष्ट पहुंंचाता है, तो उसे नादान समझते हुए उससे कुछ दिन दूर हो जायें बगैर कुछ कहे।
  • प्रत्येक कार्य को समय पे खत्म करते रहना चाहिए, क्योंकि टालने की आदत से मन भारी होता है।
  • साफ और सच बोलना। वादे करने के बाद उन्हें निभाने की ईमानदारी से कोशिश करना चाहिए।

मानसिक रूप से अपने आप को मजबूत करें और खुश रहें।

हम अपनी सोंच और दिनचर्या को इस प्रकार से बनायें ताकि हमारा मस्तिष्क बेहतर तरीके से कार्य करें और हम ख़ुशी का अनुभव कर सकें  . इसके लिए। ... 

  1. सदैव प्रत्येक परिस्थिती में अपनी सकारत्मक सोंच को बनाये रखना । अच्छा सोंचे बेहतर सोंचे।
  2. प्रत्येक समस्या ( Problem) में न उलझते हुए उसके समाधान के बारे में विचार करना ।
  3. क्रोध पर नियंत्रण करना । जिससे मन आंतरिक रूप से शांत और सशक्त होता है। साथ ही भरपूर नींद लेना तथा सोने और जगने का समय निश्चित करना।
  4. प्रतिदिन ध्यान और योगा करना । जिससे मस्तिष्क स्वस्थ और शरीर दुरुस्त रहता है। साथ ही भोजन के साथ कच्ची सामग्री जैसे सलाद, फल, पत्तेदार सब्जियां, रस आदि का प्रयोग करना।
  5. चिन्ता करने की बजाय चिंतन करना ।
    आंतरिक व बाह्य रूप से प्रसन्न रहना, चाहे जैसी परिस्थिती हो ।
  6. सभी से अच्छा व्यवहार करना । साथ ही अपने आप से भी प्रेम करना।
  7. प्रतिदिन कुछ न कुछ सीखना, पुस्तक पढ़ना, अपने काम को पूरी शिद्दत से करना जब भी करना।
  8. कार्य को टालने की क्रिया से बचना । जिससे मन भारी होने से बचता है। प्रत्येक कार्य को समय पर खत्म करना।
  9. बेवजह बहस में न पड़ना । साथ ही किसी की बुराई न करना। असत्य का सहारा न लेना ।
  10. अपने प्रति ईमानदार रहना । कम बोलना पर प्रभावशाली बोलना
  11. धूम्रपान, मदिरापान, व सभी प्रकार के मादाक पदार्थो के सेवन से बचना । इन चीज़ो का मस्तिष्क पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।
  12. ज़िन्दगी के प्रत्येक पल को सजगता के साथ जीना क्योंकि जो भी होता है वो अभी इसी वक्त बिल्कुल अभी में होता है। अर्थात सदैव वर्तमान में जीना।
Image- Google Pixabay



❖ ❖ ❖ ❖



Comments

Read Also

Hindi Short Poem DEATH | मौत उड़ा ले गई मेरी ज़िन्दगी

मौत  उड़ा ले गई मेरी ज़िन्दगी | Hindi Short Poem | B eautiful poems about death सबकी ढाल और मजबूत सहारा था,  घर में भी सबसे प्यारा था ज़िद थी पाने की सपनो को, उम्मीदें थी मुझसे कई अपनो को  दर्द की अंतिम सीमा पर,  मरते छोड़ चली यूँ ज़िन्दगी  जरूरत मुझसे थी जिनको,  जुदा उनसे कर गई ज़िन्दगी काफ़िला था चारों ओर से घेरे, जा रहे थे साथ कई लोग मेरे भरे थे सबके आँसूवों से चेहरे, सब दिखते जैसे उजालो में अंधेरे जी करता है सबको अभी हँसा दूँ, चादर ओढ़े सफ़ेद अभी हटा दूँ आये जो साथी हमदर्द हमारे  मन करे उठकर सबको गले लगा लूँ मेरा रोना किसको दिखे और  घर मे भी रो रहीं थी कई ज़िन्दगी कल तो बैठे थे साथ में सबके  आज मौत उड़ा ले गई मेरी ज़िन्दगी Read Also- Dream in the eyes |आँखों मे जो सपने हैं ❖ ❖ ❖ ❖

20 Hindi short poetry | Hindi short poem | Hindi Poems | Hindi Kavita

प्रस्तुत है आपके लिए  Short Hindi Poems (  लघु हिंदी कवितायेँ ) जो अलग अलग  विषयों पर बहुत ही संछिप्त रूप में मेरे द्वारा लिखित हैं।  इन कविताओं में जीवन की कुछ अच्छी और सच्ची बातों का समावेश है जो वास्तिवकता को अप्रत्यक्ष रूप से  बयां करने का प्रयास करती  हैं।

Short Hindi Poems | Hindi Poems | Hindi Kavita | Hindi Poetry

प्रस्तुत है आपके लिए Short Hindi Poems (  लघु हिंदी कवितायेँ ) जो अलग अलग  विषयों पर बहुत ही संछिप्त रूप में मेरे द्वारा लिखित हैं।  इन कविताओं में जीवन की कुछ अच्छी और सच्ची बातों का समावेश है जो वास्तिवकता को अप्रत्यक्ष रूप से  बयां करने का प्रयास करती  हैं।

जीवन क्या है ? What is Life in Hindi | Article in Hindi

जीवन क्या है ? What is Life  यह प्रश्न हम सभी का है और इस प्रश्न का सटीक उत्तर शायद किसी के पास हो।  प्रत्येक व्यक्ति के लिए जीवन के अलग अलग माइने हो सकते हैं क्योंकि जीवन को समझने का और उसे परिभाषित करने का कोई आधारिक सिद्धांत नहीं है। इस लेख   जीवन क्या है ?  में हम जीवन को उपमाओं के साथ नहीं देखेंगे बल्कि इस विशाल अनंत शब्द जीवन का बहुत ही संछिप्त विश्लेषण करेंगे इसको  समझने का प्रयास करेंगे।   तो आइये पढ़ते हैं लेख  जीवन क्या है ? What is Life  हिंदी स्टाइलस के साथ।  

Hindi Article- Mathematics| गणित सोंचने का अच्छा साधन

गणित एक ऐसा विषय है जिसको देखकर बच्चे भागते हैं उससे हमेशा पीछा ही छुड़ाया करते हैं परन्तु उन्हें ये नही पता कि जिस विषय को आज वो अनदेखा और बोरिंग विषय मानतें हैं यही विषय अपने आप में एक ऐसा विषय है जो सामाज में हर जगह और हर वक्त प्रयोग में लाया जाता है।जिसके बिना दुनिया में हर बड़े से बड़ा कार्य का होना नामुमकिन है। Read Also- Thinking is a good habit | सोचना एक अच्छी आदत है 

Hindi Article | Human struggle for nature | प्रकृति के प्रति मानवी संघर्ष

Hindi Article-Human struggle for nature | प्रकृति के प्रति मानवी संघर्ष पृथ्वी पर समस्त जीवों मे मानव प्राणी सबसे ज्ञानी और उत्तम प्रकृति [  Nature  ] का है तथा मनुष्य मानव सभ्यता के शुरूआत से ही अपने जीवन जीने से संबंधित साधनो को जुटाने  के लिये संघर्ष करता चला आ रहा है। कहीं न कहीं पिछले कई वर्षों में  वह प्रकृति से अप्रत्यक्ष रूप में सामना करता चला आ रहा है  और उसके साधनो का किस प्रकार प्रयोग किया जाये इसके बारे मे निरन्तर प्रयास जारी रहा है।  Hindi Article  प्रकृति के प्रति मानवी संघर्ष में हम मानव और प्रकर्ति के बीच प्रयत्यक्ष व अप्रत्यक्ष संबंधों के बारे में विश्लेषण करेंगे।   Read Also- T ime | समय एक अदृश्य शक्ति   Image by Jerzy Górecki from Pixabay Hindi Article  प्रकृति के प्रति मानवी संघर्ष समस्त जीव जन्तु और मानवी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये मात्र प्रकृति ही  है जो इसे पूरा करती आ रही है तथा प्रकृति के विभिन्न तत्वों में भूमि,वायु,जल वनस्पति मुख्य रूप से ऐसे तत्व है जिनके आधार पर ही समस्त ...

संतुष्ट‍ि क्या है ? What is satisfaction ? | अपने जीवन मे संतुष्टि कैसे मिले

संतुष्टि मन की अति गहराई में व्याप्त अति सूक्ष्म तथा प्रभावशाली अदृश्य शक्ति है जो सभी मनुष्यों में स्वयं के अंतर्मन में निहित होती जिसे भौतिक जगत में खोजते हुए कभी प्राप्त नही किया जा सकता, इसे मात्र अपने अंदर ही खोजने की आवश्यकता है। बिल्कुल उसी तरह जिस तरह एक मृग कस्तूरी की सुगंध को महसूस करते हुए खोजता रहता पर वह उसे नही प्राप्त होती जो उसके अंदर होता है।

Hindi Short Note -Father | पिता जो हमारे जीवन का आधार है |

पिता ... जो हमारे जीवन का आधार है, जो हमे इस दुनिया को दिखाता है हमारे लिए अपने पूरे जीवन को त्याग देता है, हमारे लिए ही जीता है इसलिए हम जी संभव और अपने मरने के बाद तक भी हमारे लिए सोचता है, हमारे अपने सभी दुखो को खुद ही सह लेता है लेकिन हम पर एक भी आंच नहीं आने देता है

Hindi Story | Hindi Play | Hindi Play Scripts | Bhoodhan

Bhoodhan  Hindi Story | Hindi Play | Hindi Play Scripts |   यह  Hindi Story  बहुधन   Hindi Story पर आधारित है बहुधन की मूल कहानी का आधार लेकर वर्तमान  Hindi Play मंच को ध्यान में रखकर नाटकीय रूपांतरण किया गया है जिसके चलते कुछ परिवर्तन किये गए हैं परन्तु यह ध्यान रखा गया है की कहानी का मूल उद्देश्य वही हो। यह Hindi   Story Bhoodhan   Hindi Play Scripts   मातृभारती और प्रतिलिपि पर भी पढ़ सकते हैं।