किसी भी विषय के क्रमबद्ध अध्ययन में अध्यापक की विशेष भूमिका होती है। प्रत्येक अध्यापक अपने विद्यार्थी के विषय को अधिक से अधिक समझाने का प्रयाश करता है। विद्यार्थी भले ही आगे चलकरकरयनानी हो जाए पर वह अपने प्रत्येक अध्यापक के सामने विद्यार्थी ही रहेगा। अध्यापक के लिए उसके सभी छात्र एक समान होते हैं। प्रत्येक वह व्यक्ति जो किसी न किसी रूप में शिक्षा प्रदान करता है अध्यापक होता है।
Teachers day quotes | शिक्षक दिवस उद्धरण
"चरण आपके शीष झुकाऊं,स्वीकार करो प्रणाम हमारा
शिक्षक दिवस मुख्य
अध्यापको का इस जगत में होना अति आवश्यक है क्योंकि अध्यापक ही शिक्षा का प्रमुख आधार है बिना अध्यापक सम्पूर्ण जगत उस जंगल के समान है जिसमे केवल जानवर निवास करते हैं। एक क्षेत्र विशेष के सभी व्यकितयों के कुशल व्यवहार और रहन सहन में उस क्षेत्र विशेष के सभी अध्यापकों का विशेष योगदान होता है। विद्यालय में अध्यापक हमको विषय सम्बन्धी शिक्षा से अवगत कराते हैं। साथ ही नैतिक शिक्षा से भी परिचित करते हैं जिसका हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है।
माँ ने जन्म दिया, पिता हमारा पालक है गुरु ने दी है शिक्षा प्रभु जीवन चालक है
फूल हूँ नन्हा मैं नादान सा प्रभु दया आपकी
महक जो फैली चहुमुख, गुरु कृपा आपकी
अध्यापक समाज का प्रमुख हिस्सा है जो शिक्षा का सर्वप्रथम आधार है।
पूरे भारत में ५ सितम्बर को अध्यापक दिवस मनाया जाता है क्योंकि इस दिन भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डा०सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था।इस मुख्य दिवस पर प्रत्येक विद्यार्थी अपने अध्यापक को उपहार समेत कुछ न कुछ भेंट करता है। परन्तु प्रत्येक अध्यापक के लिए उपहार उनके द्वारा पढ़ाये गए सभी विद्यार्थियों की बेहतर शिक्षा होती है।
कुछ उद्धरण अध्यापक को समर्पित
- अध्यन मार्ग में अध्यापक वह पथ प्रदर्शक है जो आपको भटकने नही देता।
- अध्यापक सदैव सच्चे मार्ग का समर्थक होता है ।
- प्रत्येक अध्यापक विद्यार्थी होता है परन्तु प्रत्येक विद्यार्थी अध्यापक नही होता।
- दुनिया की प्रत्येक पुस्तक स्वयं में एक अच्छे अध्यापक की भूमिका निभाती है।
- अध्यापक वह पुस्तक है जिसमें आपके सभी प्रश्नों का उत्तर है।
- विद्यार्थी का प्रथम अध्यापक उसके शिक्षा का प्रथम आधार होता है।
- अध्यापक उस दर्पण की तरह है जो आपके मन की सुंदरता को दिखाता है।
मेरे प्रिय अध्यापक आपको, मैं नमन करता हूँ
दी शिक्षा हमको आपने, चरण बन्दन करता हूँ
मार्ग भटकता नही जब आपका ध्यान करता हूँ
हर उस ज्ञान के मोड़पर आपको याद करता हूँ
भले ही हम कितने बड़े हो जायें इस जगत में
सफलता के मार्ग पर आपका गुणगान करता हूँ
- In the study path, the teacher is the guide who does not let you wander
- The teacher is always a supporter of the true path
- Every teacher student, but every student does not teacher
- Every book in the world plays the role of a good teacher in itself
- Teacher is the book that answers all your questions
- The first teacher of the student is the first base of his education
- The teacher is like a mirror that shows the beauty of your mind
❖ ❖ ❖ ❖
Comments
Post a Comment
Thanks! for Comment