प्रेरणादायक हिन्दी कविता -सुंदर पहाड़ | Best hindi poems सुंदर पहाड़ देखो लगते कितने सुंदर हैं पहाड़ शांत स्थिर न कोई इनमें है दहाड़ घमंड नही ज़रा अपनी सुंदरता पर मजबूती शान से खड़े अधीरता पर ऊँचे चढ़ना इतना आसान नही पर अपनी ऊँचाई पे कोई अभिमान नही प्रकृति के हैं वो अमूल्य अभिन्न हिस्से कालो से धरती पे हैं जुड़े कई किस्से उनका अपना कोई ऐसा स्वार्थ नही प्रकट स्वरूप दूजा कोई परमार्थ नही प्रेरणादायक हिन्दी कविता -सुंदर पहाड़| Motivational Hindi Poems ऋषि मुनि का तप हो या अविनाशी शिव का घर हो जड़ी बूटियों का भंडार यहीं पर अद्भुत हैं कई चमत्कार यहीं पर नदियों का द्वार यहीं पर झरनों की बहार यहीं पर जलधर निवास यहीं पर रश्मि पहली सूर्य यहीं पर फट जाए तो ज्वाला निकले धरती कोख से लावा निकले पिघले बर्फ जो सागर में मिले बदले मौसम सुंदर फूल खिले हर मूर्ति है अंश जो तराशी इनसे हर मार्ग है पथ जो चलता इनसे हरेक ईंट है जुड़ी दीवारें खड़ी जिनसे हर ऊँची इमारत का आधार है जिनसे हर सीढ़ी है घाट पवित्र नदी किनारे अलोकन है स्तब्ध दूर खड़ा निहारे मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा महल, मकान
Read online on page with Hindi Stylus and make a best memory Offline off Page.